Home

THIS IS GAURANVI SHARMA. A SCHOOL STUDENT AND A YOUNG 14 YEAR OLD WRITER. TRAVEL WITH ME.

My Latest Posts

VISIT MY LATEST POST WRITES IN HINDI AND POETRY IN ENGLISH AND HINDI BOTH

“सफलता व सफल‌ व्यक्ति”

“एक ही बात‍ पर हजारों लोग बात करते हैं, एक ही विषय पर लाखों लोग सोचते हैं, एक ही धरती पर करोड़ों लोग रहते हैं, परंतु अपने मुकाम पर केवल कुछ ही एक पहुंच पाते हैं”।

तुम शायद सोचते होंगे ऐसा क्यों और हां यह प्रश्न तुम्हारे दिमाग में आना भी चाहिए। ‌ सबके पास इसका अपना-अपना उत्तर होगा। ‌ सब इस बारे में अपने अपने अंदाज से विवरण देंगे। मेरी नजर में जो कुछ लोग अपने मुकाम तक पहुंचते हैं, उनकी जीत का कारण उनका स्वयं पर विश्वास ,उनकी मेहनत, उनकी निष्ठा ,उनका स्वभाव ,उनका कार्य करने का अंदाज एवं उनके समय के महत्वता समझने की शक्ति। मुझे लगता है यदि यह गुण व्यक्ति में है तो वह उन करोड़ों में से एक है। यह केवल मेरी नजर है अर्थात जो मैं सोचती हूं!‌ शायद कोई और भी गुण होंगे जो एक सफल व्यक्ति के निर्माण में चाहिए।

सफलता में चार अक्षर है एवं सफल में तीन अक्षर। यह दोनों ही शब्द काफी छोटे लगते हैं, परंतु जब एक व्यक्ति सफलता पाकर सफल होता है ,तो उसके सफलता का कारण अपने अंदर के गुणो की पहचान करना है एवं सफल व सफलता के मतलब को समझना है। ‌ एक सफल व्यक्ति के निर्माण में सबसे बड़ा हाथ स्वयं उस व्यक्ति का है। उसके गुरु एवं माता-पिता उस हाथ पैर हाथ रखे हुए हैं, जो उस हाथ को गलत दिशा की ओर नहीं जाने देते।

YOU ARE A FLOWER 🌺

‌ सफलता को समझने के लिए सबसे पहले आपको अपना उद्देश्य समझना होगा यदि आपका उद्देश्य सही होगा एवं विश्व के हित में होगा ,आपकी अपनी निष्ठा एवं लगन आपके साथ होगी तो आप भी जरूर अपने जीवन में सफल होंगे।

हमारे पास बड़े-बड़े महान लोग हुए हैं। वह भी साधारण थे, परंतु उन्होंने अपने अंदर के हुनर को समझा, अपने अंदर की लगन को जगाया, अपने समय के महत्व को समझा एवं बार-बार प्रयास करते रहे। इस तरह उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता के दरवाजे खोले।

यह भी जरूरी नहीं की सफल होने के लिए आपको न्यूटन ही बनना पड़ेगा, आप बिस्मिल्लाह खान भी बन सकते हैं। जरूरी नहीं की आपको आइंस्टीन ही बनना पड़ेगा, आप अब्दुल कलम भी बन सकते हैं। जरूरी नहीं की आपको वैज्ञानिक ही बनना पड़ेगा, जरूरी नहीं की आपको डॉक्टर ही बनना पड़ेगा, जरूरी नहीं आपको इंजीनियर ही बनना पड़ेगा, केवल इतना जरूरी है कि आपको अपनी लगन ढूंढनी पड़ेगी, आपको स्वयं का हुनर ढूंढना पड़ेगा। आपका लक्ष्य ढूंढना ही आपकी सफलता है।

“मेरे विचार से सफलता केवल उसी व्यक्ति को नहीं मिलती जो पहले से सफल हो ,सफलता उसी को मिलेगी जो स्वयं को सफल बनाएगा, वही सफल व्यक्ति है।”

~GAURANVI SHARMA

SHINE BRIGHTER THAN SUN ☀️

• • •

  • DREAMS ARE DREAMS
    I am sitting in my car, Listening my favourite song! I have 7 Bunglow so far, I am playing the ping pong. I have no work to do. The life was so easy, My breakfast was cheesey. I…More
  • GAME OF MONEY
    Who’s boss, Who’s king Who’s loss, Who’s ring Who’s Good, Who’s bad Without money, life is sad Who cares of your nature In this world, money is mature Today People Kill for money Everyone are friend for money…More

• •

“ONE IMPORTANT KEY TO SUCCESS IS SELF CONFIDENCE AND IMPORTANT KEY FOR SELF CONFIDENCE IS PREPARATION”